रोहित शर्मा

हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर के एक बंसोड़ मे हुआ था रोहित शर्मा का पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा है और इनकी माता का पूर्णिमा शर्मा और पिता गुरुनाथ शर्मा है रोहित के पिता गुरुनाथ शर्मा ट्रांसपोर्ट स्टोर हाउस मे केयरटेकर का काम करते थे रोहित के पिता की आमदनी कम होने के कारण रोहित बोरीवली मे अपने दादा-दादी के पास रहते थे जब गर्मी की छुट्टियाँ होती थी तब रोहित अपने मम्मी-पापा से मिलने जाते थे 

रोहित शर्मा

Rohit Sharma - रोहित शर्मा 

रोहित शर्मा भारत के मशहूर बल्लेबाजों मे से एक हैं इनकी गिनती भारत के दिग्गज खिलाड़ियों मे होती है रोहित दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज और दायें हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज हैं रोहित के नाम कई बड़े - बड़े रिकार्ड दर्ज हैं रोहित ने T-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 51+ स्कोर करने वाले खिलाड़ी हैं| रोहित ने ये रिकॉर्ड 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता में अपने नाम किया था इसी दौरान रोहित शर्मा ने T-20 इंटरनेशनल में अपने 200 से ज्यादा छक्के पूरे करने वाले दुनिया के एक मात्र खिलाड़ी बने हैं

रोहित शर्मा बल्ले से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आए  हैं और वर्तमान में टूर्नामेंट के इतिहास में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा 3 वनडे मैचस में दोहरा शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी बन चुक हैंऔर हाल ही में उन्होंने भारत को लगातार ICC ट्रॉफी (2024 T20 विश्व कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी) भी दिलाई जो की एक गौरव की बात है

रोहित शर्मा की प्रारम्भिक शिक्षा आवर लेडी वेलाकन्नी हाई स्कूल मुंबई से हुई रोहित का मन खेल - कूद मे ज्यादा लगता था और पढ़ने - लिखने मे कम। रोहित ने स्वामी विवेकानन्द इंटरनेशनल ओर जूनियर कॉलेज से अपनी 12 वीं तक की पढ़ाई पूरी की इसके बाद रोहित ने अपना फोकस क्रिकेट पर ही रखा 12 वीं के बाद रोहित ने कोई पढ़ाई नहीं की

रोहित का घरेलू क्रिकेट करियर 

रोहित ने 1999 मे क्रिकेट कैंप जॉइन किया और अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बतौर ऑफ स्पिनर की थी लेकिन रोहित के क्रिकेट कोच दिनेश ला ने उनको बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देने को कहा और उनको स्कूल बदलने की भी सलाह दी पर रोहित शर्मा के परिवार की आय काम होने के कारण वे स्कूल बदलने मे नाकाम रहे जिसके बाद दिनेश लाड ने खुद उनको स्कूल की तरफ से स्कॉलरशिप दिलवाई  रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी पर बहुत मेहनत की जिसके बाद उन्होंने एक मैच मे ओपनिंग करते हुए पहला शतक लगाया स्कूल और क्रिकेट अकादमी मे अच्छा प्रदर्शन करने के बाद रोहित को घरेलू क्रिकेट मे खेलने का मौका मिला

रोहित शर्मा ने साल 2005 मे देवधार ट्रॉफी ग्वालियर मे लिस्ट - ए मे वेस्ट जोन के लिए अपना डैब्यू किया उसके बाद उसी प्रतियोगिता के एक मैच में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की और महज 123 गेंदों पर जबरदस्त 142 रन बनाए जिसके बाद से रोहित की बल्लेबाजी के चर्चे होने लगे जिसके बाद अबू धाबी मे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित को 30 सदस्यीय भारतीय टीम मे चुना गया पर रोहित को खेलने का मौका नहीं मिला रोहित शर्मा ने इंडिया-ए की तरफ से अपना फर्स्ट क्लास डैब्यू न्यूजीलैण्ड-ए के खिलाफ किया। 2006 मे रोहित ने रणजी क्रिकेट मे मुंबई के लिए पहली बार खेला था इस मैच मे उन्होंने गुजरात के खिलाफ 205 रनों की शानदार पारी खेली

रोहित शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर  

रोहित शर्मा


रोहित शर्मा ने अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट डैब्यू 23 जून 2007 को आयरलैंड के खिलाफ किया था लेकीन इस मैच मे रोहित को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला रोहित ने अपना पहला T-20 इंटरनेशनल मैच इंग्लंड के खिलाफ खेला था 
20 सितंबर 2007 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी  T-20 वर्ल्ड कप मैच मे 40 गेंदों पर महत्वपूर्ण 50 रन बनाए जिससे भारतीय टीम को मैच जीतने मे मदद मिली रोहित की इस पारी के लिए उनको मन ऑफ द मैच चुना गया जिसके बाद से रोहित शर्मा को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा और फिर दिसंबर 2009 मे रोहित  शर्मा ने रणजी ट्रौफ़ी के एक मैच मे  तिहरा शतक लगा दिया जिसके बाद वे  फिर एक बार सुर्खियों मे आ गए और इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणिय श्रृंखला के लिए वनडे टीम मे रोहित का चयन हुआ पर उस श्रृंखला मे रोहित शर्मा को खेलने का मौका नहीं मिला और फिर 2010 मे जिमबॉम्बे के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक जड़ा और उस मैच मे रोहित शर्मा ने 114 रनों की शानदार पारी खेली थी 2010 मे श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणिय मैच मे रोहित ने एक और शतक लगाया जिसमे उन्होंने 110 रनों की पारी खेली पर रोहित शर्मा को 2011 के विश्व कप का हिस्सा नहीं बनाया गया

सचिन और सहवाग के ना होने के कारण रोहित को शिखर धवन के साथ 2013 की चैम्पियन्स ट्रॉफी मे ओपनिंग करने का मौका मिला और यह जोड़ी ने पूरी सीरीज मे अच्छा प्रदर्शन किया जिसके कारण इंडिया यह चैम्पियन्स ट्रॉफी जीत गई रोहित शर्मा पूरे लय मे नजर या रहे थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने दोहरा शतक लगा दिया जो की एक विश्व रिकार्ड बन गया। रोहित की इस शानदार पारी मे कुल 16 छक्के शामिल थे

इसके बाद रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 264 रनों की दर्शनीय पारी खेली जिसकी सराहना आज भी की जाती है रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल मे 250 से ज्यादा रन बनाए और दो बार दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने। रोहित सभी फॉर्मेटों मे शतक लगाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी 

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर 

रोहित शर्मा ने अपना टेस्ट डैब्यू  6 नवम्बर 2013  को वेस्टइंडीस के खिलाफ की उन्होंने इडेंन गार्डन की पिच पर अपने पहले मटकझ  मे 177  रनों की बेहतरीन पारी खेली और इसके बाद भी रोहित के शतकों का सिलसिला खत्म नहीं हुआ उन्होंने मुंबई के वानखेड़े मे नाबाद 111 रन बनाए और वे  सौरव गांगुली ,अजहरुद्दीन के साथ टेस्ट मे तीसरे शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए रोहित ने 67 टेस्ट में 40.57 की औसत से खेलते हुए कुल 4301 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक और 12 शतक लगाए हैं।

रोहित शर्मा का IPL करियर 

रोहित शर्मा ने अपने IPL करियर मे 6 आईपीएल खिताब जीते हैं एक 2009 में डेक्कन चार्जर्स के साथ और 5 बार मुंबई इंडियंस [2013, 2015, 2017, 2019, 2020] के कप्तान के रूप में, जिससे वे लीग में संयुक्त रूप से सफल कप्तान बन गए हैं। रोहित ने अपने आईपीएल करियर मे कुल 268 मुकाबले खेलें हैं और उनका स्ट्राइक रेट 131.94 है और उन्होंने कुल 6928 रन भी बनाए है 2025 मे मुंबई के अभी कुछ मुकाबले शेष हैं जिसमे रोहित अपने 7000 रन भी पूरे कर सकते हैं

रोहित शर्मा ने लिया हाल ही मे सन्यास 

जैसा की आपको पता है की भारत को 2024 की ट्रॉफी जिताने के बाद रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया था और अब वे टेस्ट क्रिकेट से भी सन्यास ले चुके हैं रोहित ने 7 मई को 67 टेस्ट मैचस और 11 साल के अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है रोहित ने इंग्लैंड दौरे के लिए चयन से ठीक पहले इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की जिसमे उन्होंने टेस्ट से सन्याश लेने की घोषणा की लेकिन उन्होंने अपना वनडे मैच खेलना जारी रखा है

रोहित शर्मा के अवार्ड्स  

रोहित को 2015 मे अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है और फिर 2019 मे राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया जा चुका है 2020  मे रोहित को पद्म श्री आवर्ड और इसी साल ICC ने रोहित को  वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर से भी नवाजा जा चुका है 

रोहित शर्मा की फैमिली 

पिता - गुरुनाथ शर्मा 
माता - पूर्णिमा शर्मा 
भाई - विशाल शर्मा 
पत्नी - रितिका सजदेह  
बेटी - समायरा 

 रोहित के डैब्यू 

  • वनडे इंटरनेशनल - 23 जून 2007 , आयरलैंड के खिलाफ 
  • t20 इंटरनेशनल - 19 सितंबर 2007 , इंग्लैंड के खिलाफ  
  • टेस्ट6 नवम्बर 2013 , वेस्टइंडीज के खिलाफ 
FAQ
QUES-रोहित की कुल संपत्ति कितनी है ?
ANS-रोहित की कुल संपत्ति लगभग 214 करोड़ रुपए है 

QUES-रोहित ज्यादा अमीर है या कोहली ?
ANS-विराट कोहली रोहित शर्मा से ज्यादा अमीर है विराट की कुल संपत्ति लगभग 1050 करोड़ रुपए है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.