आईपीएल अपने आखिरी कगार पर या चुका है जैसा की आप सब जानते है की आज qualifire 2 PBKS VS MI के बीच मे होने वाला है RCB पहले ही फाइनल मे पहुँच चुकी है बस इंतजार है दूसरी टीम का जो शायद आज मिल सकती है आज का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जाएगा आपको बात दें की पंजाब ने अपना पिछला मुकाबला RCB के खिलाफ खेला था और उस मुकाबले मे पंजाब को हार का सामना करना पड़ा पर पंजाब पॉइंट्स टेबल मे पहले पायदान मे होने के कारण पंजाब को फाइनल मे पहुचने का दूसरा मौका मिल रहा है लेकिन मुंबई को हराना पंजाब के लिए एक कठिन चुनौती होगी क्युकी पिछला मैच जो की मुंबई और गुजरात के बीच मे खेला गया था उसमे मुंबई को 20 रनों से जीत मिली थी
PBKS VS MI MATCH PREDICTIONS AND PLAYING 11,PITCH REPORT
NARENDRA MODI STADIUM PITCH REPORT:
यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मददगार है। इस हिसाब से दर्शकों को एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। लेकिन मैच आगे बढ़ने पर स्पिनरों को मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है, क्योंकि यह शाम का खेल है और लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है। 200 से ऊपर का स्कोर मैच विनिंग स्कोर साबित हो सकता है।
PBKS VS MI PLAYING 11
MUMBAI INDIANS - जॉनी बेयरस्टो (wk), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (C), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन।
PANJAB KINGS - प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (wk ), श्रेयस अय्यर (C), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमातुल्लाह ओमरजई, हरप्रीत बरार, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह।
MATCH PREDICTIONS
सूर्यकुमार यादव का फॉर्म बन सकता है पंजाब के लिए खतरा
आपको बता दें की सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 मे जाम कर रन बरसाया है और उनका खातरनाक फॉर्म पंजाब के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है आप जानते हैं की आज की पिच रिपोर्ट के हिसाब से आज की पिच बैटिंग पिच है तो ऐसे मे सूर्या का बाल फिर एक बार कमाल मचा सकता है
मुंबई बोलर्स भी मचा सकते हैं हंगामा
आपको पता ही है की मुंबई के गेंदबाज बल्लेबाजों के विकेट पे विकेट लिए जा रहे है ऐसे मे पंजाब अपने पिछले मैच का हाल नहीं दोहराना चाहेगा मुंबई मे ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन ओसतन हर मैच मे विकेट ले रहे है और अगर मुंबई ने इम्पैक्ट प्लेयएर के रूप मे कर्ण शर्मा को खिलाया तो वह भी विकेट ले सकते है
प्रियन्स आर्या और श्रेयस अय्यर के फॉर्म को वापस लयनी की रहेगी कोशिश
RCB VS PANJAB वाले मैच मे इन दोनों ही बल्लेबाजों ने कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे पर इस सीजन उन दोनों ही बल्लेबाजों का फॉर्म अच्छा रहा है और उनकी नजर अपनी फॉर्म को वापस लाने पर होगी
FAQ
आज का मैच QUALIFIRE 2 किसके बीच मे होने वाला है ?
ans - आज का मैच मुंबई और पंजाब के बीच मे खेला जाएगा
आज का मैच कहा खेला जाएगा ?
ans - आज का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जाएगा
PBKS-VS-MI-MATCH-PREDICTIONS-PLAYING 11