VIRAT KOHLI BIOGRAPHY IN HINDI-विराट कोहली की जीवनी


विराट कोहली का नाम भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों मे से एक माना जाता है विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली मे हुआ था विराट कोहली दायें हाथ के बल्लेबाज हैं। विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली एक क्रिमिनल वकील थे । उन्होंने विराट कोहली के इस क्रिकेट खेलने की प्रतिभा को पहचाना और उनका नामांकन पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी में करा दिया विराट कोहली सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते थे विराट कोहली सचिन तेंदुलकर को देखकर ही क्रिकेट खेलना शुरु किया था । विराट कोहली की जीवनी को जानने के लिए इस लेख को पढ़ें ।
VIRAT KOHLI BIOGRAPHY IN HINDI

VIRAT KOHLI BIOGRAPHY IN HINDI -विराट कोहली की जीवनी :

विराट कोहली की शिक्षा

विराट कोहली की जीवनी को जानने से पहले उनकी शिक्षा को जानना जरूरी है विराट कोहली को बचपन से क्रिकेट काफी पसंद था इसीलिए उन्होंने पढ़ाई पर ज्यादा फोकस ना कर के उन्होंने अपने खेल पर ज्यादा ध्यान दिया। विराट कोहली की प्रारम्भिक शिक्षा दिल्ली के मशहूर भारती पब्लिक स्कूल से हुई जब विराट 8 साल के थे तब उनके पिता ने विराट का क्रिकेट क्लब मे भर्ती करा दिया था जहां कोहली की पढ़ाई भी चल रही थी पर ज्यादा पढ़ाई के कारण वे अपने खेल पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे । जिस कारण उनके पिता उनका दाखिला दूसरे स्कूल मे कर दिया। सेवियर कान्वेन्ट सीनियर स्कूल से बारवीं तक पढ़ने के बाद विराट कोहली ने सिर्फ अपने खेल पर पूरा फोकस रखा। विराट कोहली ने 12 वीं तक पढ़ाई की है। दिल्ली मे राज कुमार शर्मा से विराट ने क्रिकेट सीखा और फिर उन्होंने अपना पहला मैच सुमित डोगरा की अकादमी मे खेला।

Also Read : Sachin Tendulkar Biography In Hindi

विराट कोहली का क्रिकेट करियर

विराट कोहली ने अन्डर 15 सन् 2002 मे खेलना शुरु किया और फिर वे 2004 मे अन्डर 17 के लिए चयनित किए गए इसके बाद उनका चयन 2008 मे अन्डर 19 के लिए हुआ विराट कोहली ने अपना पहला अन्डर 19 वर्ल्ड कप मलेशिया मे खेला था जिसमे इंडिया को जीत हासिल हुई थी इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी मे अपना अन्डर 19 का वर्ल्ड कप जीता था। विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन के कारण उनका सिलेक्शन वनडे इंटरनेशनल मे इंडिया के के लिए हो गया।

मात्र 19 साल की उम्र मे विराट कोहली ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ की थी इस दौरे से पहले विराट कोहली ने मात्र 8 लिस्ट ए मैच खेला था। और जब उनका सिलेक्शन हुआ तो उसे सरप्राइज कॉल - अप कहा गया। विराट कोहली ने पूरी सीरीज मे शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने उस सीरीज के चौथे मैच मे अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को सीरीज जीतने मे मदद की। विराट कोहली ने और तीन मैचों मे क्रमशः 37,25,और 31 रन बनाए। और भारत वह सीरीज 3-2 से जीत गई।
VIRAT KOHLI BIOGRAPHY IN HINDI


इसके बाद विराट कोहली को 2011 के T20 वर्ल्ड कप मे खेलने का मौका मिला जीसमे भारत ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप जीता था इसी के बाद विराट कोहली ने अपना टेस्ट क्रिकेट मे डैब्यू किया और विराट कोहली के बल्ले से उनका पहला वनडे शतक 2013 मे आया था 2014 और 2016 को विराट कोहली मैन ऑफ द मैच विजेता बने। इसके बाद विराट कोहली ने टी20 मैच और कई वनडे मैचों मे शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद से उनका नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों मे गिना जाने लगा।

विराट कोहली को एशिया कप मे भारत का उप-कप्तान का उप-कप्तान बनाया गया। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने ग्यारवें वनडे मैच मे 148 गेंदों पर 183 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और उन्होंने इस दौरान 22 चौके और 1 छक्का लगाया।भारत ने उस मैच मे 330 रनों का लक्ष्य रखा और इस मे जीत हासिल की । विराट कोहली को उस मैच मे मन ऑफ द मैच चुना गया।
विराट कोहली का IPL करियर

विराट कोहली का IPL डैब्यू 2008 मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुआ। विराट कोहली IPL मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। विराट कोहली ने एक सीजन मे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया है उन्होंने 2016 के IPL सीजन सबसे ज्यादा रन बनाया है। विराट कोहली 2008 से अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए IPL खेल रहे हैं। विराट कोहली IPL 2025 मे भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।विराट कोहली 11 मैचों मे 505 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

Also Read: Kapil Dev Biography In Hindi - कपिल देव की जीवनी

विराट कोहली का व्यक्तिगत जीवन

विराट कोहली का पूरा नाम विराट प्रेम कोहली है विराट के पिता का नाम प्रेम कोहली और माता का नाम ससरोज कोहली है विराट कोहली के पिता का निधन 2006 मे ब्रेन स्ट्रोक्स के चलते हो गया था जब उनके पिता का निधन हुआ तब विराट सिर्फ 18 साल के थे विराट का एक बड़ा भी और एक बड़ी बहन थी। बड़े भी का नाम विकास और बहन का नाम भावना था । विराट अपने भाई-बहन मे सबसे छोटे थे इसीलिए उन्हे प्यार से सब चीकू बुलाते थे विराट कोहली की शादी बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से 11 दिसंबर 2017 को हुई और विराट कोहली के दो बच्चे हैं एक लड़की जिसका नाम वामिका है और एक लड़का जिसका नाम अकाय है।

विराट कोहली को सम्मान और पुरस्कार

विराट कोहली को अपने उत्कृष्ठ खेल के लिए 2013 मे अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया और 2017 मे भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के लिए पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।और फिर उनको 2018 मे भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

VIRAT KOHLI BIOGRAPHY IN HINDI
विराट कोहली 2013 मे अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित

VIRAT KOHLI BIOGRAPHY IN HINDI
विराट कोहली 2017 मे पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित

सामाजिक योगदान

विराट कोहली ने समाज सेवा मे भी योगदान दिया है उन्होंने मार्च 2013 में, विराट कोहली फाउंडेशन(VKF) नामक चैरिटी फाउंडेशन की शुरुआत की।जो वंचित बच्चों की मदद करता है।कोहली ने वीकेएफ के स्वामित्व वाली ऑल हार्ट फुटबॉल क्लब का नेतृत्व भी किया है।

विराट कोहली की नेट वर्थ

विराट कोहली भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों मे से एक विराट कोहली की कुल नेट वर्थ 2024 तक लगभग 1050 करोड़ ($126 से लगभग $127 मिलियन )रुपये होने की संभावना है।

FAQ;

Ques विराट कोहली MRF से कितना कमाते हैं ?

Ans जैसाकी आप सब जानते है की विराट कोहली जिस बैट से खेलते हैं वह MRF कंपनी का बैट है इस बैट से खेलने के लिए विराट कोहली को  (2017-2025) तक MRF की तरफ से 100 करोड़ रुपए की डील हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.