IND-W VS ENG-W-SECOND T20 MATCH RECAP

 IND-W VS ENG-W-दूसरे t20 मैच का विवरण 

भारत (महिला) और इंग्लैंड (महिला) के बीच हुए T20 मैच मे भारत की हुई जीत जेमीमा और अमनजोत ने की बल्लेबाजी और भारत की मजबूत गेंदबाजी के कारण भारत को मिली सफलता भारत ने यह मैच 24 रनों से जीत यह मैच 1 जुलाई 2025 को ब्रिस्टल, इंग्लैंड मे खेला गया था भारत इस 5 मैचों की सीरीज मे 2-0 से आगे है 

IND-W VS ENG-W-SECOND T20 MATCH RECAP
जेमीमा रोड्रिग्स

टॉस और मैच की शुरुआत

ब्रिस्टल के मैदान पर इंग्लैंड की कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का विकल्प दिया। शुरूआती ओवरों में इंग्लैंड की गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए चुनौती भरे हालात पैदा हो गए।

 भारत की पारी 

भारत की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। पहले तीन महत्वपूर्ण विकेट मात्र 31 रन पर ही गिर गए  शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और हरलीन देओल ने जल्दी ही पवेलियन लौटने का फैसला कियाइस चुनौतीपूर्ण स्थिति में जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर ने मैदान में प्रवेश किया। दोनों ने धैर्य और सोच-समझकर खेलते हुए 93 रन की अविजित साझेदारी बनाई।

  • जेमिमा रोड्रिग्स– 63 रन (48 गेंदों में)
  • अमनजोत कौर – 63 रन (42 गेंदों में)

पारी के अंतिम चरणों में, ऋचा घोष ने 13 गेंदों में 32 रन बनाकर टीम के स्कोर को सुगमता से बढ़ाया। अंततः, भारत ने 20 ओवर में 181/4 रन का एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया।

IND-W VS ENG-W-SECOND T20 MATCH RECAP
अमनजोत कौर 

इंग्लैंड की पारी 

इंग्लैंड की बल्लेबाजी की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही। पॉवरप्ले के दौरान 17 रन पर ही तीन विकेट गिर गए। भारत के गेंदबाजों ने स्विंग, लाइन और लेंथ के साथ अपने खेल में पूरी अनुशासनता दिखाई। 

टैमी ब्यूमोंट 

टैमी ब्यूमोंट ने इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने बेहतरीन 54 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाजों की तरफ से उन्हें कोई भी पर्याप्त सहयोग नहीं मिला।रेणुका ठाकुर, दीप्ति शर्मा, और पूजा वस्त्राकर ने कसी हुई गेंदबाज़ी की।रेणुका ठाकुर ने नई गेंद से शानदार शुरुआत की। दीप्ति शर्मा ने स्पिन गेंदबाजी से विकेट पर नियंत्रण बनाए रखा। बीच के ओवरों में पूजा वस्त्राकर और अमनजोत कौर ने प्रभावी ढंग से विकेट लिए।  इंग्लैंड की बल्लेबाजी कभी भी अपने लय में नहीं आ सकी। इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 157/7 रन ही बना सकी।

प्लेयर ऑफ द मैच – अमनजोत कौर

  • 63* रन की जिम्मेदार पारी

  • गेंद से भी योगदान

  • भारत को संकट से उभार कर जीत दिलाने में निर्णायक भूमिका

अगले मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

भारत महिला टीम की प्लेइंग 11

  1. शैफाली वर्मा
  2. स्मृति मंधाना (उप-कप्तान)
  3. जेमिमा रोड्रिग्स 
  4. हरलीन देओल 
  5. अमनजोत कौर 
  6. ऋचा घोष (विकेटकीपर) 
  7. दीप्ति शर्मा 
  8. पूजा वस्त्राकर 
  9. रेणुका सिंह ठाकुर 
  10. राजेश्वरी गायकवाड़ 
  11. स्नेह राणा 

इंग्लैंड महिला टीम की प्लेइंग 11

  1. डैनी वायट  
  2. सोफिया डंकली 
  3. नैट साइवर-ब्रंट (उप-कप्तान) 
  4. हेदर नाइट (कप्तान) 
  5. टैमी ब्यूमोंट 
  6. एमी जोन्स (wk) 
  7. मैया बाउचियर 
  8. सारा ग्लेन 
  9. सोफी एक्लेस्टोन
  10. लॉरेन बेल 
  11. एलिस पैरी 

 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.